कैंसर से ग्रसित महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कैंसर से ग्रसित महिला ने बुधवार को कामाख्या एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के गुलामो निवासी वंश पाल सिंह की पत्नी अर्चना (50)पिछले कुछ दिनों से कैंसर की बीमारी होने से परेशान थी। उसी से वह परेशान होकर बुधवार को अपराह्न में गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर से गुजरी रेलवे लाइन पर पहुंचकर खंबा नंबर 1184/ 14 और 1185 / 16 के बीच में कामाख्या एक्सप्रेस को डाउन लाइन पर आते देखकर सामने छलांग लगा दी। इससे अर्चना की मौके पर ही कटकर मौत हो गयी। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर पति वंश पाल सिंह ने अपनी पत्नी अर्चना के रूप में पहचान की। उसके बाद कोतवाली देहात पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

कोतवाल हरिनाथ सिंह यादव ने बताया यह घटना करीब एक बजे की है, लेकिन उन्हें साढ़े तीन बजे मेमो मिला था। परिजनों की ओर से अभी बताया गया है कि अर्चना का इलाज पहले तो मानसिक का चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे कैंसर होने की बात बताई। इसके बाद परिजनों ने उसे लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मिलकर परामर्श लिया।जिससे वह परेशान रहती थी।

Related Articles

Back to top button