मुंबई, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल को लांच करने जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा के बाद अब कैटरीना कैफ निर्माता बनने जा रही हैं। कैटरीना अपने प्रोडक्शन की फिल्म से अपनी मॉडल बहन इसाबेल को लांच करेंगी। सलमान खान, इसाबेल को अपने प्रोडक्शन की फिल्म से लांच करने वाले हैं। इसमें उनकी बहन सोनिया कैफ भी होगी, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हो गया कि फिलहाल सलमान की ऐसी कोई योजना नहीं है।
लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि यदि कोई इसाबेल को बॉलीवुड में लांच करेगा तो वह कैटरीना ही होंगी। कैटरीना इस समय एक निर्देशक के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा तैयार कर रही हैं। जल्द इन सब चीजों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बारे में कैटरीना का कहना है कि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। यह तय है कि जल्द मैं एक फिल्म का निर्माण करूंगी।