कैनन ने लाँच किया फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा

नयी दिल्ली  इमेजिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कैनन ने भारतीय बाजार में फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा ईओएस आर लाँच करने की घोषणा की है।
कैनन इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कजातादा कोबायाशी ने  इस नये कैमरे के साथ ही अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित नये लेंस भी लाँच किये।

उन्होंने कहा कि ईओएस आर में नया फुल फ्रेम 30.3 मेगाफिक्सल का लेंस है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित इस कैमरे को फोटोग्राफी में बड़ा बदलाव लाने वाला बताते हुये उन्होंने कहा कि इसमें नया आर एफ माउंट एडप्टर भी है जिससे कैनन के ईएफ सीरीज के नये और पुराने लेंसों का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईओएस आर कैमरे की बॉडी की कीमत 1,89,950 रुपये है और इसके किट की कीमत 2,78,945 रुपये है।

उन्होंने इस मौके पर चार नये आर एफ लेंसए दो सुपर टेलीफोटो ईएफ लेंस और एक प्राइम ईएफ एम लेंस भी लाँच करते हुये कहा कि अभी भारतीय बाजार में ईओएस सीरीज के सभी रेंज उपलब्ध हो गये हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में मिररलेस कैमरे की हिस्सेदारी अभी कम है लेकिन मांग बढ़ रही है जिससे इसमें बढोतरी होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button