नई दिल्ली, राष्ट्रीय फुटबाल कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन का मानना है कि भारत एएफसी एशियन कप क्वालीफायर 2019 में ग्रुप ए से क्वालीफाई कर सकता है लेकिन कोई मैच आसान नहीं होगा। भारत को किर्गीस्तान, म्यामां और मकाऊ के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। मुकाबले अगले महीने शुरू होंगे। कोंस्टेंटाइन ने एआईएफएफ से कहा, कागजों पर ड्रा आसान लग रहा है और हमें उम्मीद है कि हम इस ग्रुप से क्वालीफाई कर सकेंगे।
लेकिन मैं विश्व कप क्वालीफायर की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूं जिसमें गुआम और तुर्कमेनिस्तान हमारे ग्रुप में थे और हमें लगा था कि यह आसान है। भारत इसमें आखिरी स्थान पर रहा था। कोच ने कहा, म्यामां सुजुकी कप के फाइनल में पहुंचा था और फीफा अंडर 20 विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई किया। हमें मैच दर मैच रणनीति बनानी होगी।