कोरोना काल में ‘कोविड ड्यूटी’ में जान गंवाने वाले सरकारी कर्मियों के परिवार को मिलेंगे एक करोड़ रुपये : रेखा गुप्ता

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान ‘कोविड ड्यूटी’ निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा है कि कोविड ड्यूटी के दौरान शहीद हुए प्रत्येक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। सरकार जल्द ही 10 कर्मियों के परिजनों को यह अनुग्रह राशि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री के अनुसार यह सतत प्रक्रिया है और इसके लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की समिति लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ‘कोविड ड्यूटी’ निभाने के दौरान दिवंगत हुए कर्मचारियों का योगदान दिल्ली के इतिहास के सबसे निःस्वार्थ और प्रेरणादायी अध्यायों में दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार के डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, शिक्षकों और अन्य अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर, निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की। जब पूरा विश्व महामारी के भय से ठहर गया था, तब ये कर्मचारी दिन-रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे, ताकि लोगों तक स्वास्थ्य, स्वच्छता, आवश्यक सेवाएं आदि बिना रुके पहुंचती रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कर्मवीरों का योगदान दिल्ली के इतिहास के सबसे निःस्वार्थ और प्रेरणादायी अध्यायों में दर्ज किया जाएगा। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि वर्ष 2020–21 में कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लंबित अनुग्रह राशि को स्वीकृत कर जारी कर दिया जाए। जल्द ही यह राशि उन सभी 10 कर्मचारियों की असाधारण सेवाओं की मान्यता के रूप में दी जाएगी, जिन्होंने महामारी के सबसे कठिन दौर में समाज के लिए अपने जीवन की परवाह नहीं की।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हमारी सरकार काफी गंभीर थी, क्येंकि पिछली सरकार ने इसको लेकर बातें तो बहुत की लेकिन जिस गंभीरता की जरूरत थी, वह नहीं दिखाई। पिछली सरकार ने तो प्रचार पर ही फोकस किया। हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त करती है। हमारी सरकार उन सभी कर्मचारियों को यह अनुग्रह राशि प्रदान करेगी, जिनका जीवन कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया।

Related Articles

Back to top button