कोरोना के नये मामले बढ़े, सक्रिय मामले घटे

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है हालांकि इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों के घटने का क्रम भी जारी है।

इस बीच देश में बुधवार को 43 लाख 09 हजार 525 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,431 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 94 हजार 312 हो गया है। इसी दौरान 24,602 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 258 हो गयी है। सक्रिय मामले 2,489 घटकर दो लाख 44 हजार 198 रह गये हैं। वहीं 318 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,49,856 हो गया है।

देश में रिकवरी दर 97.95 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.72 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 2034 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 122996 रह गयी है। वहीं 14516 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4602600 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 134 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25811 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 23 बढ़कर 36767 रह गये हैं जबकि 90 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139362 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2763 घटकर 6391662 रह गयी है।