नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,764 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,38,804 हो गई है।
इस दौरान कोरोना से 220 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,080 तक पहुंच गई है।
गुरुवार को देश में 66 लाख 65 हजार 290 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 44 करोड़ 54 लाख 16 हजार 714 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 1,270 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 7,585 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,66,363 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 8,959 बढ़कर 91,361 हो गये।
देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 620 घटकर 20,525 हो गये हैं। राज्य में 2,879 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,76,535 हो गयी है। इस अवधि में 164 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,441 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।
महाराष्ट्र में इस अवधि में सबसे अधिक 4,333 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 21,906 हो गयी है, जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,518 हो गया है। वहीं 1,013 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 65,07,330 हो गयी है।