कोर्ट में गूंजी शहनाई, लोक अदालत में तीन बिछड़े दंपती फिर मिले

बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिला न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में उस समय अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब सालों से अलग रह रहे तीन दंपतियों ने न्यायाधीश की समझाइश से एक-दूसरे को माफ कर नया जीवन शुरू करने का फैसला लिया।

शनिवार को सामने आए इस मामले में कोर्ट कक्ष तालियों से गूंज उठा, जब इन दंपतियों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर अपने रिश्ते को नया आरंभ दिया।

पहला मामला बैतूल निवासी दंपती का था। पत्नी पति की शराबखोरी से परेशान होकर मायके में रह रही थी। न्यायाधीश की समझाइश पर पति ने शराब छोड़ने का वादा किया और पत्नी ने घर लौटने का निर्णय लिया। सबके सामने दोनों ने वरमाला पहनाई और पति ने दोबारा मांग भरी।

दूसरा मामला तेलपानी निवासी दंपती का रहा। पत्नी बार-बार मायके चली जाती थी, जिससे विवाद बढ़ गया था। लोक अदालत में बातचीत के बाद दोनों ने एक-दूसरे को समझा और साथ रहने का निश्चय किया।

तीसरा मामला महाराष्ट्र के सुसनूर गांव के युवक और सावनेर निवासी युवती का था। 2020 में हुई शादी के बाद छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा बढ़ा और रिश्ते में दरार आ गई। न्यायाधीश की समझाइश के बाद दोनों ने अपने मतभेद दूर किए और गले मिलकर नए सिरे से दांपत्य जीवन की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button