Breaking News

सोना अचानक हुआ इतना सस्ता,जानिए कीमत….

नई दिल्ली, विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 100 रुपये टूटकर 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गत कारोबारी दिवस यह 38,670 रुपये के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। चाँदी भी 650 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई।

इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्‍टेंट बन कर आएंगे ये सितारें….

लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही मजबूती से सोने-चाँदी पर दबाव पड़ा है। सोना हाजिर 12.12 डॉलर लुढ़ककर 1,500.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 12 डॉलर की गिरावट में 1,511.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकंसी….

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की छह अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इससे डॉलर के अलावा अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महँगा हो गया। इस कारण माँग में गिरावट आने से इसकी कीमतों में नरमी देखी गयी। शेयर बाजारों में लौटी तेजी से भी पीली धातु पर दबाव रहा।

द कपिल शर्मा शो के बच्चा यादव के फैन्स के लिए बुरी खबर….

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.15 डॉलर की गिरावट में 16.92 डॉलर प्रति औंस पर रही।  स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये की गिरावट में 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,800 रुपये पर स्थिर रही।

इन सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों से पहले मिला बड़ा तोहफा…..

औद्योगिक माँग उतरने से चाँदी हाजिर 650 रुपये लुढ़ककर 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चाँदी वायदा 290 रुपये टूटकर 43,535 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 91 हजार और 92 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान,जानें पूरा विवरण…

अब पुराने 1000 के नोट को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….

अब जानवर की कोख से पैदा होगा इंसान…

गणित के इस सवाल को, क्या आप कर सकते हैं हल..?

इस मशहूर टीवी शो में नजर आएंगे पीएम मोदी…