Breaking News

कोलकाता की जीत पर शाहरुख ने कहा, ‘प्लेऑफ के लिए हो अतिरिक्त दिन’

कोलकाता,  कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने इंडियन प्रीमियर लीग  के प्लेऑफ के लिए एक अतिरिक्त दिन न होने पर नाखुशी जाहिर की है।  देर रात खेले गए आईपीएल के 10वें संस्करण में कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाज के बीच हुए ऐलिमिनेटर मैच में बारिश ने खलल डाला और मैच की दूसरी पारी तकरीबन तीन घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद शुरू की गई।

मौजूदा विजेता हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। लेकिन पहली पारी के अंत होने तक बारिश ने दस्तक दी जो बाद में तेज हो गई। इसी कारण दूसरी पारी देर से शुरू हुई। मैच देरी से होने के कारण कोलकाता को छह ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। कोलकाता ने इस लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। शाहरूख मैच के दौरान स्टेडियम में थे। उन्होंने मैच के बाद ट्वीट किया, आज रात  विजेता टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं।

लेकिन, मैच रद्द होने की हालत में प्लेऑफ के लिए एक अतिरिक्त दिन होना चाहिए। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मैच के बाद कहा कि हैदराबाद के पास विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण ही क्यों न होता, फिर भी 10 विकेट होते हुए 48 रन बचाना लगभग नामुमकिन सी बात है। कोलकाता एलिमिनेटर मैच जीत कर दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से भिड़ेगी।