कोलकाता में अंडर-17 विश्व कप के पहले चरण में सभी टिकट बिके

कोलकाता,  भारत की मेजबानी में होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप के 10 मैचों के प्रथम चरण में जारी सभी टिकट महज 12 घंटों के अंदर बिक गए। शहर के फुटबाल प्रेमियों ने साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले 10 मैचों के टिकट हाथों हाथ खरीदे। इन मैचों में फाइनल मैच भी शामिल है। फीफा वेबसाइट पर इन मैचों पर सोल्ड आउट लिखा है।

कोलकाता में होने वाले मैचों के टिकट 480, 960 और 1920 रुपये है। स्थानीय आयोजक समिति  के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि पहले चरण में बिक्री के लिए टिकट कम थे, लेकिन अगर सभी टिकट बिक गए हैं तो हम और टिकटों की बिक्री करेंगे। 85,000 दर्शकों की क्षमता वाला साल्ट लेक स्टेडियम राउंड-16 के एक मैच, एक क्वार्टर फाइनल और तीसरे स्थान के लिए होने वाले प्लेऑफ मैच की भी मेजबानी करेगा।

Related Articles

Back to top button