क्यों दिया अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव ने इस्तीफा ?


कमल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़े रहे हैं। वह दो बार इलाहाबाद के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकदमों की पैरवी की। जिला पंचायत के तीन स्तरीय चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल सैकड़ों याचिकाओं में कमल सिंह यादव ने प्रभावी पैरवी की और सरकार को सफलता दिलवाई। हाईकोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दी थी। कमल सिंह यादव को 28 जनवरी 2014 में अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था।