वाराणसी, जिला जेल में सुबह खाने की गुणवत्ता और कड़ाई से क्षुब्ध बंदियों ने जमकर बवाल काटा। बंदी रक्षकों के असलहे छीन लिए और जेल अधीक्षक आशीष तिवारी और डिप्टी जेलर अजय राय को बंधक बना लिया। जेल अफसरों की पिटाई भी की। फायरिंग होती देखा कई बंदीरक्षक और जेल अधिकारी जेल छोड़कर बाहर निकल गए।
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी राजमणि यादव कई थानों की फोर्स के साथ जेल पहुंचे। मामला संभलता न देख सीआरपीएफ भी बुलाई गई। इस दौरान बंदियों ने पेड़ पर चढ़कर भागने की कोशिश भी की हालांकि वो सफल नहीं हुए। दोपहर तक जेल में बवाल चलता रहा और गोलियों की आवाज बाहर तक सुनाई देती रही। दरअसल, सुबह परेड के लिए बंदियों को बैरकों से बाहर निकाला जा रहा था। जेल अधीक्षक समेत अन्य अफसर भी परिसर में मौजूद थे। मेस में खाने की कतार लगाए बंदियों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ बंदीरक्षकों ने डांटकर समझाने की कोशिश की तो मामला बिगड़ गया। बंदियों ने बंदीरक्षकों पर हमला कर दिया और असहले भी छीन लिये। बंदियों ने पहले बवाल काटा और फिर बैरकों की छत और पेड़ पर चढ़ गए। इस दौरान वो रोटियां लेकर प्रदर्शन भी कर रहे थे। हालांकि ये माना जा रहा है कि वो पेड़ पर चढ़कर भागने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग हुई और अफसर मामले को काबू करने में जुटे रहे।