खादी भवन में स्टाल आवंटन आवेदन की तिथि बढ़ी….

 लखनऊ, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनिर्मित भवन में खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं इकाइयों को स्टाल तथा स्थान के आवंटन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 29 नवम्बर कर दी गई है जबकि पहले यह तिथि 21 नवम्बर थी।
लखनऊ, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनिर्मित भवन में खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं इकाइयों को स्टाल तथा स्थान के आवंटन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 29 नवम्बर कर दी गई है जबकि पहले यह तिथि 21 नवम्बर थी।
यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने गुरुवार को यहां दी । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तिलक मार्ग पर नवनिर्मित भवन में भू.तल एवं प्रथम तल पर खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं तथा इकाइयों को स्टाल आदि आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्टाल का किराया यहां के जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार देय होगा।
 
				 
					




