पेरिस, पूर्व फुटबाल खिलाड़ी थिएरी हेनरी का मानना है कि एक कोच का काम फुटबाल खिलाड़ी की तुलना में अधिक मुश्किल होता है। हेनरी वर्तमान में बेल्जियम की राष्ट्रीय टीम में सहायक कोच के पद पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी समाचार पत्र एल इक्विपे को दिए साक्षात्कार में आर्सेनल और बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी हेनरी ने कहा कि उन्होंने कोच पद की प्राथमिकताओं को समझना शुरू कर दिया है।
हेनरी ने कहा कि कोच की एक छोटी गलती से भी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि फुटबाल खेलना उनके लिए कभी भी आसान नहीं रहा है, लेकिन कोच पद की जिम्मेदारी और अधिक मुश्किल है। इसमें हर तथ्य के बारे में विचार किया जाता है। पिछले साल अगस्त में हेनरी को स्पेनिश कोच रोबटरे मार्टिनेज का सहायक बनाया गया।