Breaking News

खेल मंत्री ने दुतीचंद का किया समर्थन

 

नई दिल्ली,  खेल मंत्री विजय गोयल ने आज विवादों में घिरी एथलीट दुती चंद का समर्थन करते हुए कहा कि वे इस खिलाड़ी के साथ हैं और उसके मामले को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। दुतीचंद आईएएएफ के हाइपरएंड्रोजेनिज्म नियम के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिएं इस महीने के अंत में खेल पंचाट के समक्ष मामले के लिए लुसाने जाएंगी।

वह और उनके वकील ताजा सबूतों के साथ अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने  अखबार में रिपोर्ट पढी और जहां तक दुतीचंद का संबंध है तो मैं बहुत स्पष्ट हूं कि हम अपने एथलीटों के साथ हैं और मैं इसका समर्थन करूंगा। खेल मंत्री ने यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के मुआयने के वक्त ये बातें कहीं जो 6 से 28 अक्तूबर को यहां होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के स्थलों में से एक है।