Breaking News

खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘राजा की आयगी बारात’ का टाइटल ट्रैक रिलीज

मुंबई, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की आने वाली फिल्म ‘राजा की आयगी बारात’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है।

‘राजा की आयगी बारात’ का टाइटल ट्रैक एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है।गाने में म्यूजिक ओम झा और लिरिक्स श्याम देहाती का है।

इस गाने को लेकर फिल्म ‘राजा की आयगी बारात’ के निर्देशक लाल बाबू पंडित ने कहा कि ‘राजा की आयगी बारात’ एक शानदार गाना है, जो भोजपुरी म्यूजिक का प्रतिनिधित्व करने योग्य है। हमने एक बेहद साफ सुथरी फिल्म बनाई है, जिसमें एक से बढ़ कर एक गाने हैं। यह गाना उसकी एक झलक है। हमने फिल्म के सारे गाने फिल्म की कहानी को ध्यान में रखकर ही बनाएं हैं, जो एक के बाद एक रिलीज होगी।”

गौरतलब है कि रौशन सिंह एंड एस आर के म्यूजिक म्यूजिक प्रस्तुत फिल्म ‘राजा की आयगी बारात’ के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव, सुदीक्षा झा, संयुक्ता रॉय, संजय पांडेय, अनूप अरोड़ा, अमित शुक्ला, पप्पू यादव, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, वीणा पांडेय और मनोज सिंह प्रमुख भूमिका में हैं। कहानी मनोज के कुशवाहा की है।कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। एक्शन दिलीप यादव का है।