गरीबों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है भाजपा: अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है।

अखिलेश यादव ने यहां जारी बयान में कहा कि सरकार का दस हजार से ज्यादा प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का फैसला बच्चों के भविष्य को तबाह करने वाला है। भाजपा अपने प्रचार पर अरबों रुपया खर्च करती है लेकिन भाजपा सरकार के पास स्कूलों के लिए पैसा नहीं है।

उन्होने कहा कि स्कूल को बंद करना भाजपा की साजिश का हिस्सा है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते है। भाजपा सरकार स्कूल बंद कर गरीबों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। भाजपा के एजेंडे में कभी भी शिक्षा, नौकरी, रोजगार नहीं रहा है। प्रदेश में हजारों की संख्या में स्कूलों को बंद करने का सीधा असर बालिकाओं की शिक्षा पर पड़ेगा। गांव में गरीब परिवार की बच्चियां घरों से दूर कैसे स्कूल जाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रदेश के भविष्य को खराब कर रही है। शिक्षा समेत हर क्षेत्र में राज्य को पीछे धकेल रही है। भाजपा चाहती है कि गरीब, पिछड़े, दलित शिक्षा से दूर रहे। अगर वे पढ़ लिख जायेंगे तो भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करेंगे और सवाल पूछेंगे। भाजपा सवालों से डरती है। लोगों को शिक्षित करने के बजाय उन्हें अशिक्षित बनाए रखना चाहती है।

Related Articles

Back to top button