लखनऊ , लखनऊ में आज रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति के सालेहनगर स्थित अवैध बहुखंडी इमारत को हाईकोर्ट के आदेश पर एलडीए ने गिरा दिया. बिजनौर रोड सालेह नगर में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध है.
जब एलडीए ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की जांच कराई तो पता चला कि अपने रुतबे की बदौलत गायत्री ने एलडीए की अधिकृत भूमि के एक हिस्से पर कब्जा भी कर लिया था. इससे पहले बीते गुरुवार को हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गायत्री के बेटे अनुराग प्रजापति की ओर से दायर याचिका पर बिल्डिंग के ढहाए जाने पर फिलहाल रोक लगाए जाने की मांग को अस्वीकार कर दिया था.
वहीं कोर्ट ने याची की अंतरिम आदेश की अर्जी को खारिज करते हुए अगली सुनवाई 19 जून को नियत की थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने एलडीए के अफसरों को भी आड़े हाथ लिया था. गायत्री प्रजापति ने इस बिल्डिंग का नक्शा भी आवासीय पास कराया था, लेकिन इस पर अपने रसूख का प्रयोग करके व्यावसायिक निर्माण करा लिया था.