नयी दिल्ली, गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद गिल ने कहा, “यह पिच काफ़ी अच्छा दिख रही है। हम पिछले कुछ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं तो यहां भी वही करना चाहते हैं। क्रिकेट में अप एंड डाउन होते रहा है। हालांकि हम प्रयास करते हैं कि मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हों। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। यह विकेट पिछले मैच की तुलना में ज़्यादा धीमी होगी। आज हमारी टीम में दो बदलाव हैं। डेविड की जगह शाई होप और ललित की जगह पर सुमित कुमार को जगह दी गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दिल्ली कैपिटल्स : शे होप, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मक्गर्क, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा और एनरिक नॉर्टिज।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरूख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर।