Breaking News

गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स प्रोग्राम के दूसरे बैच के लिए आवेदन मांगे गए

manohar-lal-khattarनई दिल्ली, हरियाणा के मुख्यमंत्री के एसोसिएट्स के एक और सफल बैच के निर्माण के लक्ष्य के साथ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स (सीएमजीजीए) प्रोग्राम के अंतर्गत अंतिम बार आवेदन मांगे गए हैं। खट्टर के अपर प्रधान सचिव राकेश गुप्ता और इस प्रोग्राम के नॉलेज पार्टनर-अशोका यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर एवं संस्थापक विनीत गुप्ता ने यह घोषणा की।

सीएमजीजीए हरियाणा सरकार और अशोका यूनिवर्सिटी के बीच एक रणनीतिक पहल है, जिसका लक्ष्य युवाओं को गवर्नेंस एवं प्रशासन का परिचय कराने के साथ ही परियोजनाओं पर उनकी नई सोच एवं उनके प्रशिक्षण का प्रयोग करना है। नॉलेज पार्टनर के रूप में अशोका यूनिवर्सिटी नियुक्ति, प्रशिक्षण, मेंटरिंग एवं एसोसिएट्स के काम पर निगरानी रखने की प्रक्रिया में योगदान देगी। पहले बैच से चुनिंदा एसोसिएट्स ने हरियाणा के विभिन्न जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सशक्तीकरण, प्रशासन तथा कौशल एवं आजीविका के क्षेत्रों में काम किए। पिछले साल हरियाणा, उड़ीसा, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, दिल्ली, मप्र एवं राजस्थान में अग्रणी संस्थानों से 25 सीटों के लिए 1430 से अधिक आवेदन मिले थे। इस साल भी एक साल के दौरान विभिन्न शहरों से लगभग 21 युवा लीडर्स को चुना जाएगा, जोकि हरियाणा के 21 जिलों में काम करेंगे। चुने गए एसोसिएट्स को अशोका यूनिवर्सिटी में दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएमओ से मिले नियमित जनादेश के क्रियान्वयन के अलावा, सीएमजीजीए डिप्टी कमिश्नरों एवं जिले के अन्य अधिकारियों के साथ काम करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं को गति प्रदान करेगा और उनके जिलों में प्रमुख परिवर्तन लाएगा। एसोसिएट जिला स्तर पर विभिन्न समस्याएं सुलझाने के लिए व्यापक पैमाने पर खोजपरक समाधानों की भी शुरूआत करेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख: 31 मार्च, 2017 है और परिणामों की घोषणा 5 मई, 2017 की जाएगी। इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत 15 जून, 2017 से होगी। आवेदन करने के लिए वेबसाइट-सीएमजीजीए डॉट इन पर 31 मार्च, 2017 से पहले ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन निःशुल्क है। नामांकन सख्त चयन प्रक्रिया पर आधारित होगा। इसमें लिखित लेख, टेलीफोन पर साक्षात्कार और विशेषज्ञों के पैनल के साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार का एक फाइनल राउंड शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *