गुरू रंधावा ने अपने एल्बम ‘विदाउट प्रेज्यूडिस’ से डांस नंबर ‘सिर्रा’ रिलीज किया

मुंबई, जानेमाने गायक गुरू रंधावा ने अपने एल्बम ‘विदाउट प्रेज्यूडिस’ से एक जबरदस्त डांस नंबर ‘सिर्रा’ रिलीज़ किया है।
गाना ‘सिर्रा’ ऊर्जा से भरपूर है और गुरू रंधावा के स्वैग और स्टाइल को पूरी तरह दर्शाता है। इसके बोल जोश से भरे हुए हैं और यह ट्रैक एक परफेक्ट मूड-बूस्टर है।जब सोशल मीडिया पर क्रिएटर्स डांस रील्स और वायरल वीडियो के ज़रिए तहलका मचा रहे हैं, उसी दौरान शनाया माकनी और यश ने गुरू रंधावा के हिट ट्रैक ‘कतल’ पर डांस कर एक रील बनाई, जिसने गुरू का ध्यान खींचा। ‘कतल’ सोशल मीडिया पर जब ट्रेंड कर रहा था, उस समय यश और शनाया ने इस पर अपनी डांस रील बनाई। उनके डांस मूव्स ने गुरू रंधावा को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने उन्हें अपने नए गाने ‘सिर्रा’ के लिए मौका दिया। जहां एक ओर गुरू ने इस गाने को अपनी आवाज़ दी है, वहीं यश ने इसका हुक स्टेप कोरियोग्राफ किया और शनाया ने अपनी शानदार एनर्जी से गाने में जान डाल दी।
गुरू रंधावा ने कहा,’सिर्रा’ मेरे दिल के बेहद करीब है। इस गाने को रिकॉर्ड करना, शूट करना बहुत ही मज़ेदार अनुभव रहा। इसमें ज़बरदस्त एनर्जी है और इसका वाइब बहुत फ्रेश है, जो आपको तुरंत डांस करने पर मजबूर कर देगा। मैं यश के साथ इस गाने में काम करके बेहद खुश हूं । उन्होंने अपनी कोरियोग्राफी से इसे और खास बना दिया। भविष्य में हम और भी साथ काम करने की उम्मीद रखते हैं।
कोरियोग्राफर यश ने बताया,’कतल’ के म्यूज़िक वीडियो के रिलीज़ के बाद मैंने उसे सिखाना शुरू किया और एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो को देखने के बाद खुद गुरू रंधावा ने मुझसे कोलैबोरेशन की इच्छा जताई। मैं हैरान रह गया क्योंकि मैंने इतनी जल्दी ऐसा कुछ होने की उम्मीद नहीं की थी! और अब हम उनका अगला म्यूज़िक वीडियो शूट कर रहे हैं।
इंफ्लुएंसर शनाया माकनी ने कहा,यह मेरा पहला म्यूज़िक वीडियो है और सेट पर काम करने का अनुभव बहुत मजेदार रहा। यह और भी खास इसलिए रहा क्योंकि मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक यश ने इसे कोरियोग्राफ किया है। यह कोलैबोरेशन मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।
गाना ‘सिर्रा’ को रोनी अजनाली, गिल मछराई और खुद गुरू रंधावा ने लिखा और कंपोज़ किया है। इसमें किरण बाजवा भी नज़र आती हैं और उन्होंने भी गाने में अपनी आवाज़ दी है।