गुलाल बनी एक दिन की जिलाधिकारी

आगरा, मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा आठ की छात्रा गुलाल को आगरा में एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।

शुक्रवार को एक दिन की जिला अधिकारी बनी छात्रा गुलाल ने दायित्व संभाला । दोपहर 12 बजे छात्रा गुलाल ने चार्ज लिया और ऑफिस में आ रहे फरियादियों की फरियाद सुनी। जन सुनवाई की साथ ही लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर खुद जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी मौजूद रहे और छात्रा गुलाल के काम काज को देखते रहे। साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ताकि माहौल पूरा जिला अधिकारी के ऑफिस जैसा रहे। छात्रा गुलाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत बहुत धन्यवाद और आगे पढ़ाई करके अधिकारी बनूंगी।

जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार मिशन शक्ति 5.0 अभियान चला रही है और ऐसे आगरा में एक दिन के लिए छात्रा गुलाल को जिला अधिकारी बनाया। इस तरह से छात्राओं में आत्म विश्वास जागता है। पढ़ाई की भावना जागृति होती है और अधिकारी बनने का लक्ष्य दिल और दिमाग में रहता है। इसके अलावा अन्य छात्राओं को भी हौसला मिलता है। छात्रा गुलाल ने पूरे दिन ऑफिस में बैठ कर जाना कि प्रशासनिक तंत्र कैसे काम करता है। इसके अलावा जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने छात्रा गुलाल को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button