नई दिल्ली, गूगल का Inbox ऐप अब आधिकारिक तौर पर शटडाउन होने वाला है. कंपनी यूजर्स को मार्च तक का टाइम देगी. इस दौरान यूजर्स इन्बॉक्स से जीमेल पर शिफ्ट कर सकते हैं. कंपनी ने लगभग चार साल पहले गूगल इन्बॉक्स लॉन्च किया था. इसमें कई नए और बेहतरीन फीचर्स दिए गए. इसे फास्ट बनाया गया और कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए जो जीमेल वेब या जीमेल ऐप में नहीं दिए गए. इतना ही नहीं क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स भी कंपनी ने पहले इसी ऐप में दिए हैं. इसके बाद इसे जीमेल वेब के लिए लाया गया.
गूगल की तरफ से 22 अक्टूबर 2014 को सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग लिखा था जिसमें इस इन्बॉक्स ऐप के फीचर्स के बारे में बताया गया था. कंपनी के मुताबिक इस ऐप में एंडवास्ड बनाया गया ताकि ईमेल को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज किया जा सके. एक नजर में सभी जानकारियां मिल जाएं और असिस्ट, स्नूज, रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जा सकें जो जीमेल वेब में तब संभव नहीं थे.