खारतूम,सूडान की राजधानी खारतूम में मंगलवार को एक गैस टैंकर में हुए जोरदार विस्फोट में कईं भारतीयों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 120 अन्य घायल हो गए।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा,“ सूडान की राजधानी खारतूम के बाहरी क्षेत्र में सिरेमिक फैक्टरी ‘शालोमी’ में एक जोरदार विस्फोट की दुखद खबर सुनकर काफी दुख हुआ।
इस विस्फोट में कुछ भारतीय नागारिकों के मारे जाने तथा कुछ के घायल होने की रिपोर्ट से काफी आहत हूं। हमारी संवेदनाएं उस हादसे में हताहत लोगों के परिजनों के साथ हैं।”