गोरखपुर विवि- शिवांगी पाण्डेय को कराया टाप, खुद प्राचार्य ने नाम बदलकर दी परीक्षा
September 28, 2016
गोरखपुर, बिहार टॉपर घोटाला अभी लोग भूले भी नहीं होंगे कि अब यूपी में टॉपर घोटाला का मामला सामने आया है। यहां घर के लोगों ने नहीं, खुद प्राचार्य ने ही नाम बदलकर परीक्षा देकर टॉप कराया है। प्रकरण से पीछा छुड़ाने के लिए कार्यवाहक प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है।
गोरखपुर विवि में बीए कला संकाय में शिवांगी पाण्डेय वर्ष 2015-16 की टॉपर है। रेशमा देवी कॉलेज सोहनरिया देवरिया की इस टॉपर को बीते दिनों विवि में बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पहुंची। कॉलेज में दिए पते और विवि में फॉर्म पर दर्ज पते में भी अंतर पाया गया। यही नहीं दोनों पते पर भी शिवांगी नहीं मिली। उसी समय एक गुमनाम शिकायतकर्ता का पत्र सामने आया। उस पत्र ने तो बिहार से भी बड़े फर्जीवाड़े की पोल खोल दी। जब शिकायत की पड़ताल हुई तो सच्चाई सामने आई कि खुद कार्यवाहक प्राचार्य ने नाम बदलकर परीक्षा देकर टॉप कराया है।
परीक्षा सूत्रों की माने तो रेशमा देवी कॉलेज की प्राचार्या नीलम पाण्डेय ने ही शिवांगी पाण्डेय के नाम से परीक्षा दी है। शिकायतकर्ता से हुई बातचीत के अनुसार नीलम और शिवांगी के सारे डिटेल मिल रहे हैं। पिता का नाम से लेकर सारे तथ्य इस फर्जीवाड़ा की ओर इशारा कर रहा है। प्रकरण के खुलासे से घबराया विवि प्रशासन विवि इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटा है। प्रकरण से पीछा छुड़ाने के लिए कार्यवाहक प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है।