पणजी, गोवा की राजनीति में वापस लौट आने की अटकलों को कायम रखते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज खुद को पार्टी का आदमी बताया, जो पार्टी नेताओं के निर्देश के अनुरूप काम करता है। मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी के आदमी हैं और पार्टी नेताओं के निर्णय के अनुसार ही काम करेंगे।
हालांकि इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि उन्हें दिल्ली में गोवा के व्यंजनों की कमी महसूस होती है। पार्टी के जीतने पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इसके बारे में अमित जी ने जो कहा है, उतना ही मैं दोहराउंगा, मैं पार्टी का आदमी हूं, पार्टी को ही निर्णय लेने दीजिए। गोवा का भोजन पसंद होने संबंधी उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मेरा दिल्ली में चार किलो वजन कम हुआ है और इसका मुख्य कारण है भोजन। उन्होंने कहा, मैंने सिर्फ यह कहा है कि मुझे गोवा का खाना पसंद है और इसके अलावा कुछ नहीं कहा, आप इसका कुछ भी मतलब निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचनाएं यह संकेत दे रही हैं कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा, भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलने की उम्मीद है। मतदान सर्वेक्षण भी यही कह रहे हैं कि भाजपा को बहुमत मिलेगा। हर कोई 22-25 सीटें मिलने की घोषणा कर रहा है मुझे इससे भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। रिश्वत पर उनके एक बयान के लिए उन्हें चुनाव आयोग की ओर से नोटिस मिलने के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने मतदाताओं से रिश्वत नहीं लेने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, आपने मेरा बयान सुना है? मैंने मतदाओं से प्रश्नात्मक लहजे में पूछा था कि क्या आप पैसे के लिए मतदान करेंगे, लेकिन मेरे बयान को गलत समझा गया।