Breaking News

गोवा के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के भव्य आयोजन पर योगी को दी बधाई

लखनऊ/पणजी,  गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी प्रशासनिक टीम को महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक और सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी है।

योगी आदित्यनाथ को लिखे एक व्यक्तिगत पत्र में, डॉ. सावंत ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परंपरा और विकास के अद्भुत समन्वय की सराहना की। डॉ. सावंत ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए सुचारू व्यवस्थाएँ की गईं। उन्होंने कुंभ क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के उपयोग, सुरक्षा, स्वच्छता और आवश्यक सुविधाओं के बेहतरीन प्रबंधन की भी सराहना की।

डॉ. सावंत ने आगे कहा कि महाकुंभ 2025 परंपरा और प्रगति के संतुलन का एक आदर्श उदाहरण बन गया है, जिसने भारत को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति के रूप में और अधिक मजबूत किया है। उन्होंने इस भव्य आयोजन को मिले अंतरराष्ट्रीय मान्यता की भी सराहना की, जिससे दुनिया भर के श्रद्धालु और विद्वान इसमें शामिल हुए।

गोवा की जनता की ओर से, मुख्यमंत्री सावंत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत की इस आध्यात्मिक धरोहर का यह भव्य उत्सव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

मुख्यमंत्री सावंत ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों और विधायकों के साथ प्रयागराज जाकर महाकुंभ में भाग लिया। उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर इस आध्यात्मिक आयोजन की दिव्यता का अनुभव किया। इससे पहले, गोवा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री देव दर्शन यात्रा योजना’ के तहत विशेष 3 तीर्थयात्रा ट्रेनों की व्यवस्था की थी, जिससे गोवा के अनेक श्रद्धालु इस पावन आयोजन में सम्मिलित हो सके। यह पहल गोवा सरकार की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को संजोने और बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

महाकुंभ के सफल समापन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन को ‘एकता का महायज्ञ’ करार दिया। उन्होंने कहा, “प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में 45 दिनों तक 140 करोड़ देशवासियों की आस्था का एक साथ आना… अभिभूत करने वाला है।”