मुंबई , टीवी अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का कहना है कि वह अपने मामा गोविंदा की बायोपिक में काम करना चाहते हैं।
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने हाल ही में कहा कि वह गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक के परिवार से कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं लेकिन कृष्णाए गोविंदा का जिक्र करना नहीं भूल रहे हैं। कृष्णा ने कहा कि यदि कभी गोविंदा पर कोई बायोपिक बनती है तो उनसे अच्छी च्वॉयस तो और कोई होगी ही नहीं मेकर्स के लिए।
कृष्णा का मानना है कि अभी जिस तरह से संजय दत्त की बायोपिक फिल्म बन रही है तो मेकर्स ने ऐसे चेहरे की तलाश की हैए जो कुछ हद तक संजय दत्त की लुक से मेल खाएंएठीक उसी तरह उनको लगता है कि उनका चेहरा गोविंदा से काफी मिलता.जुलता है। साथ ही वह गोविंदा की तरह ही डांस भी अच्छा कर सकते हैं। इस लिहाज से अगर कभी गोविंदा के जीवन पर फिल्म बनती है तो लुक पर काम किया जा सकता है और मेहनत करके वह हू.ब.हू उस लुक में आ सकते हैं।