गोरखपुर, रेलवे प्रशासन ने आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ग्वालियर-बरौनी के बीच ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन का संचलन सात फेरों के अलावा कासगंज-शिकोहाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 15 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को ग्वालियर से 07.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार 01902 बरौनी-ग्वालियर साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 09.15 बजे प्रस्थान दूसरे दिन 09.30 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रार गाडी संख्या 05413/05414 कासगंज-आगरा फोर्ट-कासगंज तथा 05420/05419 कासगंज-षिकोहाबाद-कासगंज अनारक्षित विषेष गाड़ियों का संचलन आगामी 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया जायेगा।