घने कोहरे से उड़ानें बाधित, एयर इंडिया- इंडिगो ने जारी किया परामर्श

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के मद्देनजर एयर इंडिया और इंडिगो सहित विभिन्न एयरलाइंस ने उड़ानों में संभावित देरी और रुकावटों को लेकर यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है।

एयर इंडिया ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि सोमवार सुबह दिल्ली सहित कई क्षेत्रों में दृश्यता कम रहने के कारण उड़ानों के परिचालन पर असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने कहा कि उसने रुकावटों को कम करने के लिए पहले से ही कदम उठाए हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि देरी, मार्ग परिवर्तन या रद्द होने की स्थिति में हवाई अड्डा पर मौजूद कर्मचारी सहायता प्रदान करेंगे।

एयर इंडिया ने कहा कि कोहरे से प्रभावित होने वाली उड़ानों के यात्रियों को पहले से चेतावनी मिलेंगी, जिसमें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उड़ान रीशेड्यूल करने या रद्द होने की स्थिति में बिना किसी जुर्माना के पूरी राशि पाने का विकल्प होगा। एयरलाइन ने यात्रियों को हवाई अड्डा के लिए निकलने से पहले उड़ान की अद्यतन स्थिति जांच करने और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखने की सलाह दी है।

इसी तरह से इंडिगो ने भी कई परामर्श जारी किये हैं, जिसमें कहा गया है कि सुबह के समय कोहरे से अमृतसर, चंडीगढ़ और लखनऊ में दृश्यता कम होने होने की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती है। वहीं, कम दृश्यता की स्थिति दिल्ली, हिंडन, राजकोट और सूरत में भी है, जिससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयरलाइन ने कहा कि वह मौसम की स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही है और उसकी टीमें संचालन को प्रबंधित करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के ज़रिए अपनी उड़ान की अद्यतन स्थिति पर नजर रखें और हवाई अड्डा जाने से पहले नवीनतम जानकारी हासिल कर लें।

इंडिगो ने कहा कि प्रभावित यात्री नीति के अनुसार दूसरे विकल्प चुन सकते हैं या राशि को वापस पाने का दावा कर सकते हैं।
इस बीच,मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में सफदरजंग में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई, जबकि पालम में यह सिर्फ 100 मीटर रही। मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने का अनुमान है जिससे हवाई यातायात में और रुकावटें आ सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं।

Related Articles

Back to top button