बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे विकास खण्ड कुदरहा में अनियमितता से ग्राम पंचायत निधि से पैसा निकालने के मामले मे चार ग्राम पंचायत अधिकारियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने गुरूवार को बताया कि आनन्द कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड कुदरहा ने तहरीर देकर कहा है कि सचिव वीरेन्द्र कुमार,अवधेश कुमार राव,अखिलेश कुमार चौधरी और हरिओम पाल द्वारा ग्राम निधियों से धनराशि आहरित करने के बाद कोई अभिलेख तैयार न करने एवं स्थानन्तरण के पश्चात अपने प्रतिस्थानी को चार्ज न देने तथा पीएफएमएस व्यवस्था लागू होने के बाद भी चेक से भुगतान कर लिया गया।
उन्होने बताया कि पंचायत अधिकारियों पर आरोप है कि ग्राम पंचायत को कोई अभिलेख का चार्ज हस्तगत न करने तथा आवश्यक अभिलेख यथा कैशबुक, लैजर, एम0वी0 , कार्य पूर्ति , वाउचर तैयार न करके आहरित धनराशि का दूरूपयोग,दूरविनियोग कर लिया गया है।
इस सम्बंध मे चारो आरोपियो के विरूद्व धारा 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब हो कि इसके पहले अनियमितता के मामले मे ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेन्द्र कुमार को निलंबित किया गया तो जो अभी तक बहाल नही हुए है।