दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर गुरुवार से 574.50 रुपये का मिलेगा। यह लगातार दूसरा महीना है जब गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर सस्ता हुआ है। जुलाई में दाम 100.50 रुपये कम हुए थे। इस प्रकार दो माह में कीमतें 163 रुपये कम हुई हैं।
कोलकाता में दाम घटकर 601 रुपये और मुंबई में 546.50 रुपये रह गए, चेन्नई में कीमत 590.50 रुपये होगी। घरेलू रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं। इससे अधिक लेने पर गैर सब्सिडी का दाम चुकाना होता है।सब्सिडी और गैर सब्सिडी का मूल्य अंतर उपभोक्ता के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किया जाता है।