लखनऊ,बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल में कल पेश किये गये बजट पर कहा है कि चचा और भतीजे मे तय नहीं हो पा रहा है कि विकास पुरुष कौन है।उन्होंने चुटकी ली कि सपा सरकार में आपसी मतभेद और मनमुटाव है, इसीलिए तय नहीं हो पा रहा है कि वहां विकास पुरुष कौन है। एक तरफ मुख्यमंत्री बजट पेश कर वाहवाही लूट रहे हैं, तो दूसरी ओर उनके चाचा मंत्री 61वें जन्मदिन पर मीडिया में विज्ञापन देकर उन्हें काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश की गयी है।
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल में कल पेश किये गये बजट को पूरी तरह से भ्रामक, चुनावी और कागजी बताया है। मायावती ने आज जारी बयान में कहा कि इस बजट से गरीबों, किसानों और आम जनता का कोई भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में पिछले चार सालों से जनता त्रस्त है। बजट के जरिये चुनावी वर्ष में जनता को लुभाने की असफल कोशिश की जा रही है। चार वर्षो में जनता ने सपा सरकार के वायदों को जमीन पर उतरते नहीं देखा। बजट में अनेक घोषणाएं कर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। सपा सरकार की सड़क, बिजली, पानी और जनहित की अन्य घोषणाएं केवल कागजी साबित हो रही हैं।