Breaking News

चलती ट्रेन से गिरकर एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के थरियाऊं क्षेत्र में गुरूवार को चलती ट्रेन से गिर कर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर रसूलाबाद स्टेशन के पास आज दोपहर यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली गया एक्सप्रेस से बिहार स्थित अपने आवास जा रहे एक परिवार के चार सदस्य टेकरीसराय बुजुर्ग गांव के पास ट्रेन से गिर पड़े। हादसे में एक श्रमिक और उसके पुत्र एवं पुत्री की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य पुत्र को फतेहपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। परिवार लखनऊ में रह कर मजदूरी करता था और बिहार जाने के लिये उसने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी।