2017 के वेलकम के लिए डांस, डाइन की तैयारी

final-countdown-2017-5वाराणसी, साल 2016 की धूमधड़ाके के साथ विदाई और नए साल के जोरदार स्वागत के लिए धार्मिक नगरी वाराणसी के युवा और नव धनाढ़य वर्ग पूरी तरह तैयार है। परिवार और दोस्तों के साथ मौजमस्ती की तैयारी मध्यम वर्ग भी अपने तरीके से कर चुका है। शहर के प्रमुख चौराहों, मॉल और गिफ्ट की दुकानों पर गुलदस्ते, नए साल के ग्रिटिंग कार्ड, डायरी, पेन, फोल्डिग कार्ड, टैडी और म्यूजिकल कार्ड सहित उपहार के अन्य सामान का स्टॉक सड़क तक दिख रहा है। शुक्रवार को चेतगंज थाने के सामने हथुआ मार्केट के मुख्य द्वार पर नए वर्ष के परम्परागत ग्रिटिंग कार्ड के साथ गुलाब के फूलों के गुलदस्ते की अस्थाई दुकानें सज गई थीं।

ठंड के मौसम में भी युवतियां पास स्थित महिला पीजी कॉलेज की छात्राएं खरीददारी करती दिखीं। ग्रिटिंग कार्ड की अस्थायी दुकान लगाए अशोक गुप्ता ने बताया कि अब पहले की तरह ग्रिटिंग कार्ड्स की बिक्री नहीं होती। लड़कियां अपने दोस्तों को टैडी और म्यूजिकल कार्ड, ग्रिटिंग देने के लिए खरीददारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि एक दशक पहले तक ग्रीटिंग कार्ड नए साल के आने के एक माह पहले से ही बिकने लगता था। मगर अब तो इंटरनेट और मोबाइल का अधिक प्रयोग होने के कारण लोग ग्रीटिंग कार्ड भेजना पसंद नहीं कर रहे। दूसरी तरफ, शहर के बड़े होटल-क्लब में नए साल के धूम-धड़ाके की पूरी तैयारी हो चुकी है। इन जगहों पर नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए पहले ही बुकिंग हो चुकी है। इन होटलों में अरेबियन थीम पर जहां धमाल होगा.. वहीं सुरा और शबाब का इंतजाम भी है। कहीं फायर डांस तो कही रेन डांस, बैले डांस, तनूरा डांस गेम्स की भी व्यवस्था है। नशे में बवाल और छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए बाउन्सर की भी व्यवस्था है। बताया जा रहा है इसमें कपल को ही नौ-दस हजार रुपया देने पर प्रवेश मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *