वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चाइनीज सामान के बिक्री के विरोध में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चीन द्वारा पाक और उसके पोषित आतंकवाद का समर्थन करने पर युवा वर्ग हर स्तर पर चीनी सामान के खरीद बिक्री का विरोध कर उसे जला रहे हैं। शहर से गांव तक युवाओं ने दिवाली पर्व ही नहीं वरन हमेशा के लिए चाइनीज समान के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
मैदागिन स्थित कम्पनी बाग के मुख्यद्वार पर सामाजिक संस्था सुबहे बनारस के बैनर तले जुटे युवाओं ने क्षेत्र में पदयात्रा निकाला और चाइनीज सामानों को जला राहगीरों के साथ दुकानदारों से चाइनीज सामान बल्व पटाखे के बहिष्कार की अपील की। इस दौरान संस्था के मुकेश जायसवाल ने कहा कि सासु से तोर मोर पतोहु से नाता जोड़ रहा चीन हमारे देश से पैसा कमा कर आतंकी देश को हमारे खिलाफ भड़का रहा है। यही नहीं आतंक फैलाने के लिए विस्फोटक वस्तुएं भी दे रहा है। अब उसकी मनमानी नहीं चलेगी हम भारतीय चाइनीज सामान का विरोध कर उसका सबसे बड़ा बाजार समाप्त कर देंगे। बताया कि अभियान चलाकर छोटे-बड़े सभी बाजारों में दुकानदारों को चाइनीज सामान की बिक्री बंद करने के लिए जागरूक करेंगे।