चाय बेचने वाले के पास मिली 400 करोड़ की प्रापर्टी


भजियावाला के यहां 15 ऑफिसर्स की टीम लगातार जांच का कर रही है। भजियावाला की प्रॉपर्टी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे हर महीने 3.5 करोड़ रुपए ब्याज और 4 करोड़ रुपए किराया मिलता है। अभी तक उसके पास से 1.33 करोड़ रुपए की नगदी मिली। इनमें 95 लाख रुपए मूल्य के 2000 के नोट हैं। इनमें एक नंबर के दो नोट भी हैं। आईटी ऑफिसर्स ने इसकी जानकारी आरबीआई को दे दी गई है, ताकि पता चल सके कि ये नोट किस बैंक से जारी किए गए।जांच में दो चाबियां भी मिली हैं। ये किसी तिजोरी की हो सकती हैं, लेकिन उस तिजोरी का पता नहीं चल पा रहा है। इन चाबियों के ताले की तलाश में आयकर की एक टीम पीपुल्स बैंक भी भेजी गई।