चार मंजिला इमारत ढहने से 11 की मौत, 17 घायल

मुंबई, मुंबई में मलाड पश्चिम के मालवणी इलाके में बुधवार देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 17 अन्य घायल हो गये।

बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, घटना बीती रात मालवणी गेट नंबर आठ पर हुई, जब एक आवासीय इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल का एक हिस्सा बगल की एक झोपड़ी पर गिर गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गये।

सूत्रों से मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बचाव अभियान चलाया जा रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में बुधवार को भारी मानसूनी बारिश हुई थी और संभवत: इसी वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

Related Articles

Back to top button