जालंधर, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने चीन को देश के लिए सबसे बड़ी समस्या बताते हुए आज कहा कि इससे निपटने के लिए पूरे देश को न केवल एकजुट होना होगा बल्कि चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा। सीए अगेंस्ट चाइना विषयक गोष्ठी में शिरकत करते हुए केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा, चीन हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है और एकजुट हुए बिना हम इस समस्या का निदान नहीं कर सकते हैं।
इसलिए इस चुनौती को समाप्त करने के लिए हमें एकजुट होना होगा । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांपला ने कहा, देश के हर नागरिक को चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए आगे आना होगा तभी हमारे देश की अर्थव्यवस्था तेजी से और आगे बढ़ेगी ।
गोष्ठी में मौजूद सीए के समूह को संबोधित करते हुए सांपला ने कहा, चीनी सामानों का बहिष्कार कर दिया जाए तो देश से न केवल बेरोजगारी दूर होगी बल्कि देश और तेजी से तरक्की के रास्ते पर आएगा । होशियारपुर से भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि किसी भी उद्योग को किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह मुझे अवगत कराएं मैं उनका हल निकाल दूंगा