चीन ने नया कार्गो यान प्रक्षेपित किया

वाशिंगटन, हैनान, चीन ने अपने चक्कर लगा रहे तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए आपूर्ति पहुंचाने के लिए बुधवार रात कार्गो अंतरिक्ष यान तियानझोउ-7 प्रक्षेपित किया।

चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) ने यह जानकारी दी है।

सीएमएसए ने कहा कि लॉन्ग मार्च-7 वाई8 रॉकेट तियानझोउ-7 को लेकर रात 10:27 बजे (बीजिंग समय) दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान में वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से रवाना हुआ। प्रक्षेपण के करीब 10 मिनट बाद तियानझोउ-7 रॉकेट से अलग हो गया और अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। इसके सौर पैनल जल्द ही खुल गए। एजेंसी ने प्रक्षेपण को पूरी तरह सफल बताया।

Related Articles

Back to top button