चीन फुटबाल क्लबों में विश्व का सबसे बड़ा निवेशक

बीजिंग, चीन फुटबाल क्लबों में निवेश करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा निवेशक है। एक नए अध्ययन के अनुसार, चीन 2014 से ही सबसे बड़ा निवेशक है। लंदन के विलय और अधिग्रहण विशेषज्ञ थिंकिंग-लिंकिंग ने दो साल में 201 वैश्विक फुटबॉल निवेश का विश्लेषण किया और उसके अध्ययन के अनुसार, चीन के निवेशकों ने 2014 से 2016 के बीच फुटबाल क्लबों में करीब 2.15 अरब यूरो  का निवेश किया है।

रिपोर्टों से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि चीन के निवेशकों ने बड़ी टीमों पर ध्यान केंद्रित किया है और इसमें अधिक हित हासिल करने की कोशिश की है। चीन के निवेशकों ने 2014 में शून्य से शुरुआत कर 2015 तक 2.55 करोड़ यूरो का विनेश किया था, जो 2016 में 1.6 अरब हो गया। थिंकिंग-लिंकिंग के मार्क डिक्सन ने कहा, यह वैश्विक तौर पर फुटबाल जगत में सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने का परिणाम है। विश्व में फुटबाल क्लबों में निवेशकों के मामले में चीन के बाद अमेरिका दूसरे स्थान पर है। उसने 3.13 करोड़ यूरो का निवेश किया है। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर काबिज सिंगापुर ने 2.56 करोड़ यूरो का निवेश किया है।

Related Articles

Back to top button