चीन में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद साउथ कोरिया में रिलीज होगी अंधाधुन

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म अंधाधुन साउथ कोरिया में रिलीज होने जा रही है।  श्रीराम राघवन निर्देशित सस्पेंस-थ्रिलर अंधाधुन पिछले साल रिलीज़ हुई थी और सुपर हिट साबित हुई।

आयुष्मान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे लीड रोल्स में थीं। अंधाधुन इसके बाद चीन में रिलीज़ की गयी थी, जहां फ़िल्म सुपरहिट साबित हुयी।  अंधाधुन एक ऐसे शख़्स की कहानी है, जो पियानो बजाता है और नेत्रहीन होने का ड्रामा करता है, लेकिन इसकी वजह से अनजाने में एक क़त्ल का चश्मदीद गवाह बन जाता है। इसके बाद उसकी ज़िंदगी में भूचाल आ जाता है।

अंधाधुन को समीक्षकों का भी भरपूर साथ मिला था और बेहतरीन रीव्यूज़ दिये गये थे। अंधाधुन अब साउथ कोरिया में रिलीज की जा रही है। फ़िल्म के कोरियन पोस्टर रिलीज़ किये गये हैं।अंधाधुन 28 अगस्त को 90 स्क्रींस पर रिलीज़ होगी।

Related Articles

Back to top button