चीन में भारी बारिश के लिये रेड अलर्ट जारी

बीजिंग,  चीन में शनिवार को भारी वर्षा के लिये रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ बारिश प्रभावित इलाकों में होने वाली भूवैज्ञानिक आपदाओं के बारे में भी चेतावनी दी।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अनहुई, जियांग्सू, हुबेई, हुनान, जियांग्शी और गुइझोउ प्रांतों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के भीतर रविवार दो बजे तक 280 मिलीमीटर तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

राष्ट्रीय वेधशाला ने बीजिंग, हेबेई, इनर मंगोलिया, हुबेई, अनहुई और जियांग्सू सहित कई क्षेत्रों के लिये सबसे निचले स्तर का ब्लू अलर्ट भी जारी किया है। यहां गरज और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया गया है।

देश के शीर्ष मौसम विज्ञान प्राधिकरण एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने शनिवार और रविवार को अनहुई तथा हुबेई के कुछ क्षेत्रों में भूगर्भीय आपदाओं की चेतवानी दी।

Related Articles

Back to top button