Breaking News

‘चुनावी अंकगणित’ को सही कर, भाजपा को हराने के लिये अखिलेश यादव ने किया ये काम

लखनऊ, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव मे ‘चुनावी अंकगणित’ को सही रखते हुए भाजपा को मात देने के लिये एक बड़ा काम  किया है।सपा अध्यक्ष मंगलवार को जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे ।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा बसपा गठबंधन ने लोगो को आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिये एक मजबूत विकल्प दिया है । समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति ‘अपार सम्मान’ के बावजूद देश की सबसे पुरानी पार्टी को उत्तर प्रदेश में चुनावी गठबंधन से इसलिए बाहर रखा ताकि ‘चुनावी अंकगणित’ को सही रखते हुए भाजपा को मात दी जा सके।

चुनावों के बाद कांग्रेस के साथ काम करने की संभावना को खारिज किए बिना अखिलेश ने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) के साथ उनके संबंध अच्छे हैं और वह ‘खुश’ होंगे अगर अगला प्रधानमंत्री उनके गृह राज्य से हो। अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रही है । उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिये ऐसा किया जा रहा है ।