Breaking News

चुनावी विशेषज्ञ योगेन्द्र यादव ने, गुजरात चुनाव को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली ,  गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतिक विज्ञानी व चिंतक योगेन्द्र  यादव ने चुनाव के संभावित नतीजों को लेकर अपना आकलन प्रस्तुत किया है जिसमें उन्होंने भाजपा की हार के कयास लगाए हैं। यादव ने वोट प्रतिशत को आधार बनाकर अपने आंकड़े पेश किए हैं जिनमें हर प्रकार से कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है।

कारागार विभाग मे प्रमोशन, चार हुये डीआईजी, विन्ध्याचल सिंह यादव को मिला वाराणसी रेंज

राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाना, टीवी चैनलों को पड़ा भारी, दर्ज होगी FIR

पहली बार बहुजन साहित्य महोत्सव का आयोजन, दो सौ लेखक लेंगे भाग

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले योगेंद्र यादव ने अपने आकलन में 3 कयास लगाए हैं। पहले कयास के अनुसार 43 प्रतिशत वोट कांग्रेस व भाजपा दोनों को दिए गए हैं। इतने वोट प्रतिशत के साथ जहां उन्होंने कांग्रेस को 92 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, वहीं पर भाजपा को 86 सीटें मिल सकती हैं।

मायावती ने प्रधानमंत्री निवास के दुरूपयोग का पीएम माेदी पर लगाया आरोप ?

अखिलेश यादव ने जताया निषाद पार्टी और पीस पार्टी के प्रति आभार, जानिये क्यों ?

अफसोस है कि खुद PM मोदी गलत अारोपों को प्रचारित कर रहे -मनमाेहन सिंह

दूसरे कयास के अनुसार कांग्रेस को 45 प्रतिशत वोटों के साथ 113 सीटें व भाजपा को 41 वोटों के साथ 65 सीटों का अनुमान लगाया गया है। यादव ने अपने तीसरे आकलन में वोट और सीटों का सीधे तौर पर कोई आंकड़ा जारी नहीं किया लेकिन भाजपा की भारी हार की भविष्यवाणी की है। यादव ने अपने ट्विटर पर इसका उल्लेख किया है।

कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप मे, राहुल गांधी ने बतायीं अपनी प्राथमिकतायें

गुजरात में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर, राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा ये सवाल ?

इससे पहले सी.एस.डी.एस.-ए.बी.पी. पोल ने भी गुजरात चुनाव को लेकर अपना आकलन प्रस्तुत किया था जिसके तहत भाजपा तथा कांग्रेस दोनों को 43-43 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही गई है।चुनावी विशेषज्ञ योगेन्द्र यादव ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुये दावा किया है कि हर परिस्थिति में गुजरात में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

राज्यसभा सदस्यता जाने पर, शरद यादव ने उठाया ये बड़ा कदम

अल्पेश ठाकोर ने खोला पीएम मोदी के गोरे होने का राज, बताया ये खाकर हो गये गोरे..?