Breaking News

चुनाव ड्यूटी में कोराना से जान गंवाने 34 कर्मियों को मिलेगी अनुग्रह राशि

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निर्वाचन ड्यूटी से 30 दिनों के भीतर कोरोना से संक्रमित होने की वजह से जान गंवाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के परिवारों को अनुग्रह धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर के ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची तैयार की गई है। इसमें जिले के 34 अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। शासन के अपर मुख्य सचिव ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची भेज दी है। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में अधिकारियों-कर्मचारियों की कोरोना से निर्वाचन ड्यूटी के एक माह की अवधि में हुई मृत्यु की दशा में उनके परिवारों को अनुग्रह धनराशि देने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, ने बताया कि शासन और राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलते ही ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में पता लगाकर उनकी सूची तैयार कराई गई। जिले में 34 लोगों का नाम अनुग्रह धनराशि के लिए प्रस्तावित कर भेजा गया है। इनमें प्रत्येक परिवार को 30 लाख रुपये दिए जाने हैं।