कुशीनगर, विधानसभा चुनाव के बाद धर्माचार्यों का दल राम मंदिर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने दिल्ली जाएगा। धर्माचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मंदिर निर्माण में तेजी लाए जाने की मांग करेंगे। धर्माचार्य पीएम को मंदिर मामले को लेकर भाजपा के वादे की याद दिलाएंगे। उक्त बातें श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने सोमवार को कुशीनगर में पत्रकारों से बातचीत में कही। न्या
स के अध्यक्ष एक धार्मिक आयोजन के सिलसिले में जिले के पडरौना नगर में आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संतों को सरकार बनने पर मंदिर निर्माण कराने का भरोसा दिया था। सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री विभिन्न मुद्दों को लेकर व्यस्त रहे। अब यूपी का चुनाव बीत जाने के बाद संत प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर वार्ता कर सार्थक कदम उठाने की मांग करेंगे।