चेतन भगत की ख्वाहिश, मेरी बायोपिक में सलमान निभाएं मेरा रोल

salman chetanनई दिल्ली,  अंग्रेजी के जाने-माने लेखक और स्तंभकार चेतन भगत की इच्छा है कि यदि उनके जीवन पर कभी कोई बड़े बजट की फिल्म बने तो उसमें सलमान खान उनकी भूमिका निभाएं। ‘वन इंडियन गर्ल’ के लेखक भगत ने एक कार्यक्रम में एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘यदि मेरे पूरे जीवन पर कोई बड़ी फिल्म कभी बनती है तो मैं चाहूंगा कि सलमान खान वह भूमिका निभाएं।

हालांकि मैं उनकी तरह शर्ट नहीं उतार सकता।’ कार्यक्रम में लेखक बनने के प्रश्न पर भगत ने कहा कि हर कोई लेखक नहीं बन सकता, लेकिन लेखक किसी भी क्षेत्र से आ सकता है। उन्होंने कहा कि लेखकों को अपने पाठकों के लिए सामग्री का मूल्यवर्धन करना चाहिए और लोकप्रियता के आगे अपनी विश्वसनीयता को दांव पर नहीं लगाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button