Breaking News

चेतेश्वर पुजारा के काउंटी चैंपियनशिप में खेलने में होगी देर

लंदन,  रूस और यूक्रेन के बीच तनाव से उत्पन्न वीज़ा संबंधित मुद्दों के चलते भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ससेक्स का पहला काउंटी चैंपियनशिप मुक़ाबला नहीं खेल पाएंगे। हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप होने और बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों में पदावनत होने के बाद पुजारा ने ससेक्स के लिए उनके पहले छह काउंटी मुक़ाबले और बाद में रॉयल लंदन कप के सीमित ओवर मैच और क्लब के एक बयान के अनुसार “कुछ अन्य चार-दिवसीय मुक़ाबले” खेलने का फ़ैसला किया था।

उम्मीद जताई जा रही थी कि पुजारा गुरुवार को नॉटिंघमशायर के ख़िलाफ़ पहले मुक़ाबले तक पहुंचकर इस सीज़न की शुरुआत करते लेकिन वीज़ा मिलने में देरी के चलते अब वह अगले हफ़्ते डर्बीशायर के विरुद्ध मैच ही खेल सकेंगे।

ससेक्स के परफ़ॉर्मेंस डायरेक्टर कीथ ग्रीनफ़ील्ड ने कहा, “मौजूदा हालात में विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हमने पुजारा के साथ अनुबंध में कुछ बदलाव किए थे ताकि वह और काउंटी मैच और रॉयल लंदन 50-ओवर मुक़ाबलों के लिए लौट सकें और इससे उनके वीज़ा में भी कुछ बदलाव करने पड़े थे। ऊपर से यूक्रेन में आई आपदा की वजह से गृह मंत्रालय को उक्रैन में कुछ संसाधन भेजने पड़े हैं और इससे पुजारा का आगमन पिछले सप्ताहांत से बढ़कर इस हफ़्ते के अंत तक का हो गया है।”

क्लब के काउंटी और 50-ओवर के मुख्य कोच इयन सॉल्सबरी ने कहा, “पुजारा जैसे प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी के पहले मैच में ना होने से हम बहुत निराश हैं।”